जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन ( युवा ) एवं कॉमिक रिलीफ क्रिया के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत में युवा लीडर लड़कियों का प्रखंड स्तरीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण विषय जेंडर एवं जाति को लेकर किया गया. युवा की सदस्य चांदमनी सवैयां ने सभी का स्वागत करते हुए परिचय प्राप्त किया.
प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर अंजना देवगम ने जाति आधारित हिंसा, छुआछूत, प्रथाएं व कामों के विभाजन किस तरह से हमारी यौनिकता, अवसर, गतिशीलता को प्रभावित कर रहे है, पर विस्तृत जानकारी दी. इस प्रशिक्षण में 15 पंचायत की 30 लीडर लड़कियों ने भाग लिया और जेंडर एवं जाति के जुड़ाव पर अपनी समझ विकसित की कि कैसे इनके जुड़ाव की वजह से समुदाय के हाशिए पर रहने वाले व्यक्ति प्रभावित हो रहे है और शोषण का शिकार हो कर अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं.
जाति की व्यवस्था की जड़ें कितनी मजबूती से हमारे समाज में फैली हुई है. लीडर लड़कियों ने मिलकर रणनीति बनाई कि कैसे अपने समुदाय, समाज में इन जाति व्यवस्था के मुद्दों को चिन्हित कर अपने संगठन के माध्यम से बदलाव लाने की पहल करेंगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सदस्यों ने सहयोग किया.