Campus Boom. झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में घोड़ाबांधा पहुंचकर दिवंगत यशस्वी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन से समस्त शिक्षा जगत मर्माहत तो है ही बड़े बेटे सोमेश सोरेन एवं उनके भाई रॉबिन सोरेन और रुपेश सोरेन से मिलकर ढाढस बंधाया. प्रतिनिधि मंडल ने सोमेश सोरेन को आश्वासन दिया कि विद्यालय संघ हमेशा उनके साथ स्तम्भ की भांति खड़ा रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद ताहिर हुसैन, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, शिव प्रकाश शर्मा, उदय शंकर पाठक इत्यादि शामिल थे ।
Author: Campus Boom
Campus Boom. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मौके पर छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कृष्णा बॉयज समिति की ओर से महिलाओं के लिए विशेष लठमार मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अनूठी प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु की बच्चियों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 100 प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ आयोजन में सहभागिता की। इस बार सुरक्षा की दृष्टि से परंपरागत पट्टी की जगह प्रतिभागियों की आंख बंद करने के लिए हेलमेट का प्रयोग किया गया, जिसे सभी ने सराहा। प्रतियोगिता में शिल्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना…
– फोटो प्रतियोगिता के चार अलग अलग श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान करने के साथ नौ छायाकारों को प्रेस छायाकार के तौर पर लंबी और शानदार जीवन यात्रा के लिए किया गया सम्मानित – इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी फोटोजर्नलिस्ट, कैमरामैन को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित Campus Boom. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और करीम सिटी कॉलेज, मास कम्युनिकेशन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में शहर के पुराने और वरिष्ठ प्रेस छायाकार के तौर पर…
Campus Boom. छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025/26 के लिए स्कूल सीनेट का गठन किया गया। इस कार्यक्रम एवं स्कूल सीनेट के गठन का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों में नेतृत्व क्षमता का भाव विकसित करना तथा जिम्मेदारियों के निर्वहन करने की क्षमता का विकास करना है। सीनेट के अंतर्गत विद्यालय के कुछ चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र के उत्तराधिकारी का पदभार सौंपा गया तथा सभी उत्तराधिकारी छात्रों ने अपने जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार, कर्मठ एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ ली। कक्षा 12वीं के छात्र अमरनाथ को स्कूल…
Campus Boom. राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त भोजपुरी के कवि, गीतकार, नवगीतकार, गज़लकार साहित्यकार आदरणीय गंगा प्रसाद अरुण (79 वर्ष) का निधन हो गया। 15 अगस्त की शाम उन्होंने अंतिम सांस लीं। वे पिछले लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। गंगा प्रसाद अरुण जमशेदपुर स्थित बिरसानगर के संडे मार्केट एरिया में अपने निजी आवास में रहते थे. उनकी पुत्र राजेश भोजपुरिया ने इसकी सूचना साझा की है। इनके भोजपुरी साहित्य गतिविधि की चर्चा – 1966 में जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद के कार्य समिति के लिए चयन हुआ। उसके पहले से भोजपुरी में लिखते रहे है। उसके बाद 2013 में संस्था…
Campus Boom. एमबीएनएस संस्थान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए छात्रों को देश सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में इस संस्था के चेयरमैन मिस्टर विवेक कुमार सिंह , निदेशिका डॉ. अनूपा सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ दीपिका भारती , डॉ…
Campus Boom. छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में बड़े हर्षौल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष कुंतल रॉय ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हेड फाइनेंस टाटा मोटर्स शतीश कदम, विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह आदि उपस्थित थे। विद्यालय के सभी निलयों के परेड संचालकों ने अतिथिगणों को सलामी देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। झंडोत्तोलन के बाद सभी निलयों की परेड-टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि कुंतल रॉय ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाज के सभी वर्ग…
Campus Boom. प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के नियमित सदस्य और उनके पारिवारिक सदस्यों (ब्लड रिलेशन) को चिकित्सिय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए शहर के प्रसिद्ध 15 डॉक्टरों के साथ (एमओयू) समझौता की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह घोषणा प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की. स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद अध्यक्ष ने क्लब सदस्यों के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयास की जानकारी साझा की. अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने मेडिकल सुविधा कि जानकारी देते हुए बताया कि जिन डॉक्टरों से समझौता किया जा रहा है उसमे मेडिसिन…
Campus Boom. छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में प्री जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के प्राइमरी तथा प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने इस अवसर पर राधा कृष्ण की रासलीला की झाकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राइमरी विभाग के बच्चों द्वारा श्री कृष्ण के सौंदर्य का वर्णन करते हुए एक नृत्य प्रस्तुति हुई जिसकी सभी ने प्रशंसा की। प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण हम सभी के प्रेरणाश्रोत है जिन्होंने धर्म की पराकाष्ठा को भगवद…
Campus Boom. “पुस्तकालय केवल पुस्तकों का भंडार नहीं, बल्कि यह मानव विकास के संरक्षक हैं,”. यह बातें एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. (फा.) सेबेस्टियन जॉर्ज एसजे ने मंगलवार को सर जहांगीर गांधी पुस्तकालय में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस 2025 समारोह में यह बात कही. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय पेशेवर ज्ञान को संरक्षित करने और पीढ़ियों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह स्थान वह केंद्र है, जहां से विचार जन्म लेते हैं और भविष्य आकार पाता है. समारोह में डीन प्रशासन एवं वित्त डॉ. (फा.) डोनाल्ड डी’सिल्वा एसजे, डीन एकेडमिक्स प्रो. संजय पात्रो और वित्त विभागाध्यक्ष डॉ.…