मनोज किशोर, जमशेदपुर.
बेटी भी पहचान है
बेटी मेरी मान है,
अभिमान है, सम्मान है,
जान है, प्राण है,
स्वर है, झंकार है,
परिवार की अलंकार है.
बेटा ही नहीं, बेटी भी
अब परिवार की पहचान है,
जन-जन को यह बोल दें.
बेटा ही परिवार की पहचान है
इस मिथक को अब तोड़ दें.