प्रियंका कुमारी, जमशेदपुर.
सुहाग की रक्षा और लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाएं तीज का निर्जला व्रत रखती हैं. इस बार यह त्योहार 18 सितंबर यानी सोमवार को है. त्याेहार को लेकर महिलाएं तैयारी में जुट गयी हैं. हाथों में मेहंदी रचाने के साथ नये वस्त्र और पूजा सामग्री की खरीदारी चल रही है. घरों में महिलाएं गुजिया और अन्य मीठे पकवान पूजा के लिए बनाने में जुटी हुई हैं. महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की कामना के लिए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करेंगी. इसी बीच जमशेदपुर मानगो की प्रियंका कुमारी ने तीज व्रत विशेष दोहे लिखी हैं. पढ़े यह विशेष पोस्ट.
तीज व्रत (दोहे)
ईश्वर साक्ष्य उपासना, करें तीज त्योहार।
शिव गौरी आशीष दें, अमर रहे श्रृंगार।।
मलयानिल शीतल करे, मन का स्वच्छ विचार।
पावन सावन तीज व्रत, जीवन भरे उदार।।
रोली थाली हाथ लें, ले फूलों का हार।
विनती माँ गौरी करें, करें साज श्रृंगार।।
बरसों की तप योग से , शंकर हुए प्रसन्न।
मात पार्वती स्नेह में, दिए प्रेम आसन्न।।
तीज करें नित नेम से, बरसे दया सुभाग।
मात गौरी कृपा करें, अमर रहे सुहाग।।
निज संस्कृति सम्मान से, बढ़ते उच्च विचार।
नियम धर्म से व्रत करें, संकट कटे हजार।।
कुनबा निज फूलें फले , पीड़ा हो आच्छन्न।
आभा मुख झलके सदा, रहे भाव प्रसन्न।।
प्रियंका कुमारी जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एमएड विभाग की द्वितीय सत्र की छात्रा है.
नोट : अगर आप भी लिखने में रुचि रखते/रखती हैं, तो उठाइए अपनी कलम और लिख भेजिए हमें अपनी मूल रचना. कैंपस बूम देगा उसे उचित सम्मान और स्थान. अपनी रचना भेजने के लिए कैंपस बूम के ईमेल आईडी [email protected] और वाट्सएप नंबर 8083757257 पर भेज सकते हैं.