जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में छात्रा सौम्या की दो कविताओं को जगह दी जा रही है. जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की आठवीं की छात्रा सौम्या खुशी ने सच और जीवन शीर्षक कविता के माध्यम से जीवन के सच को तलाशने का प्रयास किया है. वहीं अपनी दूसरी कविता मेरे सपने के माध्यम से सौम्या ने खुद के की खुशियों के साथ सभी के सुखी रहने का सपना देख रही है. सौम्या का कवि मन कहीं ने कहीं सपने को ढूंढ़ने और उसे साकार करने की राह देख रहा है. इसके अलावा सौम्या ने दो अलग अलग चित्रकारी भी की है जो काफी खूबसूरत है.
Name – Shoumya Khushi
Class – 8 ‘B’
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur