जमशेदपुर.
लौहनगरी अब कलाकारों का गढ़ बनते जा रहा है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्य बाहर के कलाकारों का मन मोह रहा है. क्षेत्रिय के साथ भोजपुरी और अब तक हिंदी फिल्म की शूटिंग गानों की लांचिंग इस शहर में होने लगी है. इस शहर ने बाॅलीवुड़ को कई बड़े कलाकार दिये. यही कारण है कि आधा दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग इस लौहनगरी में हो चुकी है. वर्तमान में यहां एक से बढ़कर एक फिल्म व एल्बम बनाने के लिए कलाकार व उनकी पूरी यूनिट काम कर रही है. इसी क्रम में अब एक नया वीडियो एल्बम लांच किया गया है. ‘तेरी नजरों ने’ एल्बम की लांचिंग साकची स्थित होटल दयाल में की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नीरज सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि शहर में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने स्थानीय कलाकारों को भरोसा दिया कि वे आगे बढ़े और जहां उनकी जरूरत होगी वे उनके साथ होंगे. वहीं, एल्बम के निर्देशक व गीतकार महेंद्र कुमार ने बताया कि यह गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जल्द ही छह और एल्बम वीडियो लांच की जायेगी. उसपर काम चल रहा है. उन्होंने आगे फिल्म बनाने की भी इच्छा जाहिर की. इस अवसर पर वीडियो के लीड एक्टर मनप्रीत सिंह सचदेव, आरती सिंह, झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन, विवेक सिंह (पूर्व सैनिक), बबलू राज, मुस्कान, बेबी, राजा, नीरज कुमार, सान्या, स्नेहा, भास्कर सहित अन्य उपस्थित थे.
इस एल्बम में काम करने वाले कलाकार
निर्देशक व राइटर : महेंद्र कुमार
निर्माता : अमित कालिंदी
सहयोग : संतोष गुप्ता
कलाकार : आरती सिंह, मनप्रीत सिंह सहदेव, मेकअप वूमेन- मुस्कान,
डीओपी : भास्कर
एडिटिंग : नीरज कुमार
संगीतकार : टिंकू
रिकॉर्डिंग एवं मिक्सिंग : अमित कालिंदी व सुशांत कालिंदी