- पूरे टूर्नामेंट में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम को एक दूसरी टीम एक भी गोल नहीं मार सकी
- चिन्मया की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में 30 गोल दागे
जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स की ओर टेल्को के सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में 19 जून से पुरुषों के लिए चल रहे इंटर स्कूल और इंटर टीम फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन आज हो गया. आज फाइनल के तौर पर इंटर स्कूल और इंट र टीम के बीच दो मैच खेले गये. पहला मैच विद्या भारती चिन्मया विद्यालय स्कूल और गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें चिन्मया स्कूल 4-0 से विजयी रही.
पूरे मैच नहीं मार पाये एक भी गोल, शूटआउट में मिली सफलता
वहीं दूसरा मैच सफारी रॉयल्स और इंडिगो फाइटर टीम के बीच खेला गया. दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई. दोनों टीमों ने अपने निर्धारित एक घंटे के समय में कोई गोल नहीं कर पायी उसके बाद रैफरी के द्वारा अलग से 10 मिनट का समय दिया गया. इस 10 मिनट में भी दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं कर पायी. उसके बाद फुटबॉल के नियम के अनुसार दोनों टीमों को 5/5 पेनाल्टी शूटआउट का आर्डर रैफरी के द्वारा मिला जिसमें की सफारी रॉयल्स टीम ने निर्धारित 5 शूटआउट में मात्र 3 गोल ही कर पायी. इसके जवाब में बाद इंडिगो फाइटर टीम ने अपने निर्धारित 5 शूटआउट में चार गोल कर अपने टीम को विजय दिलाने में सफल रही. इस तरह फाइनल मैच में इंडिगो फाइटर्स टीम ने एक गोल से विजई हुई. आज के फाइनल मैच के खिताब को अपने नाम कर लिया.
इस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंटर टीम के तरफ से इंडिगो फाइटर्स के तरफ से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हिचिर होरो को दिया गया और इंटर स्कूल टूर्नामेंट में चिन्मया विद्यालय के राजू लोहार को दिया गया. आज इस फुटबॉल फाइनल टूर्नामेंट का प्राइस शिरोमणि में मुख्य अतिथि मोहन घंटा (एचआर हेड टाटा मोटर्स) और दिग्विजय सिंह (फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर) सौमिक राय (हेड आईआर टाटा मोटर्स) आरके सिंह (जेनरल सेक्रेटरी टाटा मोटर्स यूनियन) वीएन सिंह (हेड एडमिन एंड सिक्योरिटी टाटा मोटर्स) रजत सिंह (हेड टाउन एडमिनिस्ट्रेशन टाटा मोटर्स), स्टीवन डैश हेड कोच जेएफसी, रिजर्व एंड एक्स इंटरनेशनल इंडियन फुटबॉलर, रोहित सिंह मैनेजर जेएफसी, मीना विल्खू प्रिंसिपल चिन्मया विद्यालय, पुष्पा पांडे प्रिंसिपल गुरु गोविंद सिंह स्कूल और अभिवाक इस पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित थे. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में इंटर स्कूल के तरफ से चिन्मया विद्यालय ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं खाया और पूरे लीग टूर्नामेंट में टोटल 30 गोल किये.