जमशेदपुर. टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स 2023-24 इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब टीम टियागो ने टीम टिगोर को पराजीत कर जीत लिया है. फाइनल मैच टीम टियागो और टीम टिगोर के बीच खेला गया. टीम टियागो 3:1 सेटों में 25-16 और 25-20, 23-25 और 25-21 की स्कोर लाइन के साथ फाइनल में विजयी हुई. टीम टियागो के सुबोध कुमार सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन पदाधिकारियों का इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 आज 28 अक्टूबर को टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टेल्को में संपन्न हुआ. टाटा मोटर्स खेल विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यूनियन श्रेणी में इस टूर्नामेंट में 8 टीमों (प्राइमा, सिग्ना, टियागो, टिगोर, सफारी, जगुआर, हैरियर और नेक्सन) ने भाग लिया.
प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, महाप्रबंधक सप्लाई चेन राजीव बंसल, प्रमुख टाउन प्रशासन रजत कुमार सिंह, खेल, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह ने टूर्नामेंट के विजेता, उपविजेता को सम्मानित किया.
नोट : कैंपस बूम में खबरे और सूचना वाट्सएप नंबर 8083757257 पर या ईमेल आईडी [email protected] पर भेजे.
अब देर किस बात की जल्दी भेजे अपनी इंट्री. कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट 2023 में हिस्सा ले और पाएं नकद ईनाम.