जमशेदपुर.
![](https://www.campusboom.com/wp-content/uploads/2023/05/may-12-2023-id-water-polo-16727745924284945272-1024x680.jpg)
टाटा स्टील ने पहला इंटर डिविजनल वाटर पोलो महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया. जिसमें जनरल ऑफिस चैंपियंस के रूप में उभरा. यह टूर्नामेंट 10-11 मई को आयोजित किया गया था और इसमें 10 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से प्रत्येक में सात खिलाड़ी थे. सरोज लकड़ा, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलीट और टाटा स्टील खेल विभाग की मैनेजर, गुरबारी, मैनेजर (टाटा स्टील फाउंडेशन) ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई. टूर्नामेंट का फाइनल जनरल ऑफिस और स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टीमों के बीच खेला गया. स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टीम ने प्रथम उपविजेता का ख़िताब हासिल किया जबकि आयरन मेकिंग टीम ने द्वितीय उपविजेता का स्थान पाया.
![](https://www.campusboom.com/wp-content/uploads/2023/05/img-20230512-wa00177936726926528092094-1024x537.jpg)