जमशेदपुर.
टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मांगलवार को इंटर स्कूल और इंटर टीम बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. स्कूल श्रेणियों में कुल 7 टीमें (वीबीसीबी, गुलमोहर, लिटिल फ्लावर, हिल टॉप, लोयोला स्कूल, शिक्षा निकेतन और विवेक विद्यालय) और डिविजनल श्रेणियों में 6 टीमें (इंडिगो फाइटर, नैनो वॉरियर्स, प्राइमा चैलेंजर्स, सफारी रॉयल्स, ट्रांस एक्सल और टाटा कमिंस) ) भाग लिया.
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विशाल कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन एवं सुरक्षा) और आशीष रंजन सेन, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं खेल) उपस्थित थे.
इंटर स्कूल वर्ग में पहला मैच गुलमोहर हाई स्कूल और लोयोला स्कूल के बीच खेला गया. गुलमोहर हाई स्कूल ने 32-12 अंक से मैच जीत लिया.
वर्ग का दूसरा मैच विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और हिल टॉप स्कूल के बीच खेला गया. वीबीसीबी ने 50-18 अंकों से मैच जीत लिया.
वर्ग का तीसरा मैच लिटिल फ्लावर और विवेक विद्यालय के बीच हुआ. मैच के दौरान लिटिल फ्लावर स्कूल की टीम नहीं आई. इसलिए विवेक विद्यालय को वॉकओवर प्रदान किया गया.
इंटर टीम वर्ग में पहला मैच इंडिगो फाइटर्स और सफारी रॉयल्स के बीच खेला गया. इंडिगो फाइटर्स ने सफारी रॉयल्स को स्कोर लाइन 30-25 अंकों के साथ हराया.
श्रेणी का दूसरा मैच नैनो वॉरियर्स और टाटा कमिंस के बीच था. मैच के दौरान टाटा कमिंस की टीम नहीं पहुंची. नैनो वॉरियर्स को वॉकओवर दिया गया.