- टाटा मोटर्स इंटर टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट
- रूथ शरोन पार्किन्स, तेजस साहा, रवि शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के टेल्को क्लब में टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से चल रहे इंटर-टीम शटल बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट के विजेता का खिताब सफारी रॉयल्स और नैनो वॉरियर्स के नाम रहा. पुरुषों और महिलाओं के लिए चल रहे इस टुर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ.
महिला वर्ग में रुथ सरोन पर्किंस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला वर्ग में फाइनल मैच सफारी रॉयल्स और इंडिगो फाइटर्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन आखिरकार सफारी रॉयल्स ने दो सीधे सेटों (पहला सिंगल और डबल्स) में फाइनल जीत लिया. सफारी रॉयल्स की रूथ शरोन पार्किन्स को महिला वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
पुरुष वर्ग में तेजस साहा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
शटल बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में फाइनल मैच टाटा कमिंस और नैनो वॉरियर्स के बीच खेला गया. नैनो वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने पूरे कोर्ट में अपना दबदबा बनाए रखा और 2:1 सेट (पहला और दूसरा सिंगल) में फाइनल जीत लिया. नैनो वॉरियर्स के तेजस साहा को पुरुष वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
इंडिगो फाइटर्स ने टेबल टेनिस फाइनल जीता
टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में फाइनल मैच इंडिगो फाइटर्स और नैनो वॉरियर्स के बीच खेला गया. इंडिगो फाइटर्स ने फाइनल दो सीधे सेटों (प्रथम एकल और युगल) में जीता. इंडिगो फाइटर्स के रवि शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वीएन सिंह, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्यूरिटी, टाटा मोटर्स और सम्मानित अतिथि के रूप में रजत कुमार सिंह चीफ टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, टाटा मोटर्स शामिल हुए और टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया.