जमशेदपुर.
नवल टाटा हॉकी एकेडमी को लेकर अच्छी खबर है. इस एकेडमी को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी करने का बड़ा मौका मिला है.
हॉकी झारखंड की ओर से नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), जमशेदपुर नवल टाटा हॉकी झारखंड सब-जूनियर और जूनियर मेन स्टेट हॉकी चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह कार्यक्रम 8 से 12 मई तक एनटीएचए के जमशेदपुर एस्ट्रोटर्फ पिच पर आयोजित किया जाएगा. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पिछला संस्करण अप्रैल 2019 में आयोजित किया गया था.
झारखंड के आठ जिलों को इस लीग सह नॉकआउट प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है. पूल फेज के बाद, प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए एक क्रॉसओवर सेमीफाइनल मैच खेलेंगी.
पोडियम फिनिशर को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वालों के लिए विशेष पुरस्कार हैं जैसे, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और राइजिंग स्टार.
सब जूनियर और जूनियर स्तर पर भाग लेने वाली टीमें झारखंड के एनटीएचए, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रांची, पूर्वी सिंहभूम और पलामू जिलों से हैं.