- 1 से 3 अगस्त से टेल्को क्लब में खेला गया मैच
- आठ अगस्त को खेला जाएगा फाइनल मैच
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित टेल्को क्लब में चल रहे तीन दिवसीय टाटा मोटर्स इंटर टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से एक अगस्त से तीन अगस्त तक खेला गया. इसमें महिला और पुरेषों की कुल छह-छह टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पहला सेमीफाइनल महिला वर्ग से सफारी रॉयल्स और प्राइमा चैलेंजर के बीच खेला गया जिसमें सफारी रॉयल्स ने २-१ से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल इंडिगो फाइटर और नैनो वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें इंडिगो फाइटर ने २-० से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया.
वही पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल टाटा कमिंस और सफारी रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें टाटा कमिंस २-० से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल नैनो वारियर्स और प्राइमा चैलेंजर के बीच खेला गया. यह सेमीफाइनल में दोनों ही टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. नैनो वारियर्स २-० से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश कर गई. इस टूर्नामेंट का फाइनल आठ अगस्त को टेल्को क्लब में खेला जाएगा. इस पूरे मैच में अंपायर पीजीएस मूर्ति रहे जो कि स्पेशल ओलंपिक में भारत के तरफ से हेड कोच बन कर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.