Campus Boom.
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में आज खेले गए मैच में इतिहास रच दिया है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है. भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने धर्मशाला के मैदान पर 274 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रन की पारी बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. बता कि भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में 20 साल बाद हराया है. न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 273 रन जुटाए. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए. यह उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच है. कीवी टीम के लिए सर्वाधिक रन डेरिल मिचेल बनाए. उन्होंने 127 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 130 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छ नहीं रही. मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉनवे को चौथे ओवर में पवेलियन भेजा, जो खाता भी नहीं खोल सके. मोहम्मद शमी ने नौवें ओवर में विल यंग (17) को बोल्ड किया। इसके बाद, रचिन रविंद्र और मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की पार्टनरशिप की. शमी ने 34वें ओवर में रचिन को अपने जाल में फंसाया. कुलदीप यादव ने 37वें ओवर में कप्तान टॉम लैथम (5) और 45वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (23) का शिकार किया. जसप्रीत बुमराह ने 47वें ओवर में मार्क चैपमैन (6) को पवेलियन चलता किया. शमी ने 48वें ओवर में मिशेल सेंट ऐप पर पढ़ें और मैट हेनरी (0) को बोल्ड किया. शमी द्वारा डाले गए 50वें ओवर में न्यूजीलैंड ने दो और विकेट खोए. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल को कोहली के हाथों कैच कराया. वहीं, लॉकी फॉर्ग्यूसन (1) अंतिम गेंद पर रनआउट हो गए.