अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और प्रभु रामलला के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आईएमए नें 22 जनवरी को ओपीडी निःशुल्क करने की घोषणा की
जमशेदपुर.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की तैयारी हर कोई कर रहा है. रविवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने एक बड़ी घोषणा की. अध्यक्ष डॉ जीसी माझी व सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि सोमवार का दिन ऐतिहासिक है. इस पल को यादगार बनाने के लिए एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि सोमवार को ओपीडी में निश्शुल्क सेवा दें. वहीं, जांच व सर्जरी में भी विशेष रूप से छूट दें. ताकि हर कोई इस क्षण और यादों को संजोकर रख सकें.