जमशेदपुर.
टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर पद पर स्थायी नियक्ति के लिए बहाली सूचना जारी की गई है. यह बहाली टाटा स्टील के कलिंगनगर प्लांट के D1 ग्रेड के लिए होगी.
ओड़िशा के कलिंगनगर प्लांट में इसका पदस्थापन होगा. इसके लिए आवेदक का एआईसीटीई या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय का फुल टाइम डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए. आवेदक का मेटालॉर्जीकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य होगा.
अनिवार्य अहर्ता
आवेदक का संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य होगा. अनुभव में किसी भी स्टील प्लांट से किया गया अपरेंटिशिप भी मान्य होगा. एक सितंबर 2023 तक तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
एससी, एसटी अभ्यर्थी का 50 प्रतिशत अंक के साथ डिप्लोमा इंजीनियरिंग होना चाहिए, जबकि सामान्य जाति के आवेदक 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
सामन्य वर्ग के आवेदन का जन्म 1 सितंबर 1991 से 1 सितंबर 2005 के बीच का होना चाहिए, जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 1988 से 1 सितंबर 2005 के बीच का होना चाहिए.
एसबी डी1 ग्रेड में होगी बहाली
बहाली प्रक्रिया से चयनित अभ्यर्थी को एसबी डी1 ग्रेड में नियुक्त किया जाएगा. वहीं उनकी बेसिक सैलेरी 17,530 रुपये प्रति माह जबकि सीटीसी 5.77 लाख प्रति वर्ष होगा. अन्य बेनीफिट कंपनी के नियमानुसार होगा.
चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू और फिर मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. चयनित अभ्यर्थी को टाटा स्टील के किसी भी प्लांट, लाेकेशन में जरूरत के हिसाब से भेजा जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट http://tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx पर जाकर क्लीक कर आगे दिए गए ऑपशन पर 30 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है.