- टाटा स्टील के ओड़िशा मेरामंडली लोकेशन के लिए निकाली गयी है नियुक्ति, जानिए कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन
जमशेदपुर.
टाटा स्टील ने अपने मेरामंडली लोकेशन (यूनिट) के लिए बायलर ऑपरेशन इंजीनियर की बहाली निकाली है. ओड़िशा के मेरामंडली प्लांट में इसका पदस्थापन होगा. इसके लिए आवेदक का एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय का फुल टाइम डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए. आवेदक का इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल प्रोडक्शन पावर इंजीनियरिंग स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य होगा. आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर और जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर गोपालपुर से डिप्लोमा की डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते है.
अनिवार्य अहर्ता
आवेदक का देश के किसी भी पावर प्लांट या कोक प्लॉट में तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा. इसमें अप्रेंटिसशिप या ट्रेनिंग अवधि भी मान्य होगा. एक अगस्त 2023 तक तीन साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा बायलर को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सर्टिफिकेट होना चाहिए.
एससी, एसटी अभ्यर्थी का 50 प्रतिशत अंक के साथ डिप्लोमा इंजीनियरिंग होना चाहिए, जबकि सामान्य जाति के आवेदक 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
सामन्य वर्ग के आवेदन का जन्म 1 अगस्त 1991 से 1 अगस्त 2005 के बीच का होना चाहिए, जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थी का जन्म 1 अगस्त 1988 से 1 अगस्त 2005 के बीच का होना चाहिए.
आगे देखे…
एसबी डी1 ग्रेड में होगी बहाली
बहाली प्रक्रिया से चयनित अभ्यर्थी को एसबी डी1 ग्रेड में नियुक्त किया जाएगा. वहीं उनकी बेसिक सैलेरी 17,530 रुपये प्रति माह जबकि सीटीसी 5.77 लाख प्रति वर्ष होगा. अन्य बेनीफिट कंपनी के नियमानुसार होगा.
चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू और फिर मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. चयनित अभ्यर्थी को टाटा स्टील के किसी भी प्लांट, लाेकेशन में जरूरत के हिसाब से भेजा जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट http://tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx पर जाकर क्लीक कर आगे दिए गए ऑपशन पर 27 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते है.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.