- टाटा स्टील के एविएशन सर्विस डिपार्टमेंट ने जमशेदपुर के लिए निकाली है बहाली
- कर्मचारी वॉर्ड (आश्रित) के साथ गैर कर्मचारी वार्ड (बाहरी आवेदक) के लिए निकाली गयी है नियुक्ति
जमशेदपुर.
टाटा स्टील के एविएशन सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से मेंटेनेंस असिस्टेंट II (जूनियर एयरक्राफ्ट टेक्निशियन) के लिए बहाली निकाली गयी है. बहाली प्रक्रिया को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है. इसके तहत एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले ए और सी कैटेगोरी के व्यक्ति का चयन किया जायेगा. हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर डीजीसीए के नियमों के मुताबिक ट्रेनिंग लेने वाले का ही चयन किया होगा. यह बहाली टाटा स्टील ने कर्मचारी वार्ड यानी आश्रितों जिसमें पुत्र, पुत्री, पत्नी, दामाद (बेटा नहीं होने पर) निकाली गयी है. साथ ही गैर कर्मचारी यानी बाहरी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो कर्मचारी आश्रित न हो. यह बहाली दोनों के लिए निकाली गयी है.
ये होनी चाहिए अहर्ता
आवेदन का एसिस्टेंट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (एएमई) में तीन वर्षीय कोर्स डिग्री होना चाहिए. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है. साथ ही एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस में डीजीसीए से मान्यता प्राप्त शॉ से तीन वर्ष का प्रॉफेशनल अनुभव होना अनिवार्य होगा.
सामान्य जाति वर्ग के आवेदक का जन्म 1 अगस्त 1991 से 1 अगस्त 2005 के बीच का होना चाहिए. वहीं एससी एसटी जाति वर्ग के आवेदक का जन्म 1 अगस्त 1988 से 1 अगस्त 2005 के बीच का होना चाहिए. एससी एसटी वर्ग में आयु में तीन वर्ष की छूट दी गयी है.
एनएस 5 ग्रेड में होगी नियुक्ति, 19,655 रुपए होगा बेसिक
सभी की बहली एनएस 5 ग्रेड में होगी, जिसका न्यूनतम वेतनमान बेसिक सैलेरी 19655 रुपये प्रतिमाह होगा जबकि सालाना बढ़ोत्तरी 590 रुपये और अधिकतम 31455 रुपये प्रतिमा होगा. मेंटेनेंस असिस्टेंट 2 की जूनियर एयरक्राफ्ट टेक्निशियन के रूप में बहाली होगी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के जरिये बहाली होगी.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट http://tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx पर जाकर क्लीक कर आगे दिए गए ऑपशन 31 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते है.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.