- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर 23 अगस्त से शुरू हो रहा विभिन्न ट्रेड का बैच
जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के बेरोजगार युवाओं को आतमनिर्भर बनाने के लिए पहल की जा रही है. यह पहल स्वरोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जा रहा है. जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले में स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) द्वारा कम अवधि का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय और नि:शुल्क है. पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी, बीपीएल और एसईसीसी 2011 को प्राथमिकता दी जाएगी. जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त ने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़कर अपने हुनर को निखारें जिससे आपको स्वरोजगार में लाभ मिलेगा.
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), पूर्वीं सिंहभूम की ओर से वर्ष 2023-24 में निम्नलिखित गतिविधियों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.
- बांस एवं बेत वस्तु निर्माण- शुरूआत (सप्ताह)- अगस्त 23- अवधि- 13 (दिन)
- सूक्ष्म उद्यमों के लिए ईडीपी- शुरूआत (सप्ताह)- अगस्त 23- अवधि- 13 (दिन)
- CRPEP- शुरूआत (सप्ताह)- अगस्त 23- अवधि- 32 (दिन)
- सुअर पालन- शुरूआत (सप्ताह)- अगस्त 23- अवधि- 10 (दिन)
- फास्ट फूड स्टॉल- शुरूआत (सप्ताह)- अगस्त 23- अवधि- 10 (दिन)
- सब्जी नर्सरी एवं खेती प्रबंधन- शुरूआत (सप्ताह)- सितंबर 23- अवधि- 10 (दिन)
- कागज, सवर, लिफाफा और फाइल बनाना- शुरूआत (सप्ताह)- सितंबर 23- अवधि- 10 (दिन)
- मशरूम की खेती- शुरूआत (सप्ताह)- सितंबर 23- अवधि- 10 (दिन)
- गाय पालन एवं वर्मी कंपोस्ट- शुरूआत (सप्ताह)- सितंबर 23- अवधि- 10 (दिन)
- फोटो फ्रेम लेमिनेशन और स्क्रीन पेंटिंग- शुरूआत (सप्ताह)- अक्टूबर 23- अवधि- 10 (दिन)
- एलएमवी मालिक चालक- शुरूआत (सप्ताह)- अक्टूबर 23- अवधि- 30 (दिन)
- सूक्ष्म उद्यमी के लिए ईडीपी- शुरूआत (सप्ताह)- अक्टूबर 23- अवधि- 13 (दिन)
- रेशम के कीड़ों का पालन- शुरूआत (सप्ताह)- नवंबर 23- अवधि- 10 (दिन)
- वाणिज्यिक बागवानी- शुरूआत (सप्ताह)- नवंबर 23- अवधि- 13 (दिन)
- CRPEP- शुरूआत (सप्ताह)- नवंबर 23- अवधि- 32 (दिन)
- सॉफ्ट टॉय निर्माता और विक्रेता- नवंबर 23- अवधि- 13 (दिन)
योग्यता- आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक, पढ़ाई-लिखाई जानने वाला ग्रामीण बेरोजगार, पूर्वी सिंहभूम जिले का ग्रामीण निवासी, बीपीएल एंव एसईसीसी 2011 को प्राथमिकता।
कागजात- पांच पासपोर्ट साइज फोटो, आई.डी. प्रूफ-कॉपी, शैक्षिणिक योग्यता एवं आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल का प्रमाण (बी.पी.एल कार्ड के प्रति, एस.टी/एस सी का कास्ट सर्टिफिकेट सुविधायें – 1. निःशुल्क चाय, नास्ता, भोजन 2. निःशुल्क प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधा ।
यहां होगा प्रशिक्षण : सभी प्रशिक्षण रोड नंबर 4-5, शिव मंदिर के पीछे, रामनगर, कदमा, जमशेदपुर में कराया जाएगा. किसी तरह की जानकारी के लिए फोन नंबर 0657-2300139, 6202467234 पर संपर्क किया जा सकता है.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.