जमशेदपुर.
टाटा स्टील में काम करने वाले कर्मचारियों (मजदूर वर्ग) के सहायक प्रबंधक यानी असिस्टेंट मैनेजर बनाने की बहाली निकाली गयी है. कंपनी की ओर से जारी इंटर्नल सर्कुलर के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी है. कंपनी के अलग अलग 44 विभागों में कल तक मजदूर के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी अब वहां साहब यानी मैनेजर बन पाएंगे. यह बहाली आईएल 6 ग्रेड पर होगी. इसके लिए टाटा स्टील, और टाटा स्टील में मर्ज हुई कंपनी के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं. यह बहाली टाटा स्टील इंडिया के सभी लोकेशन के लिए है. सहायक पद पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को टाटा स्टील के किसी भी लोकेशन पर भेजा सकता है. आवेदन के लिए कंपनी द्वारा जारी वेबसाइट http://irisapp.corp.tatasteel.com/recruit/Location.aspx पर जाना है और आपना आवेदन जमा करना है. आवेदन 24 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार की जाएगी.
पास करनी होगी परीक्षा
आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी. आवेदन के (डोमेन) आधार पर परीक्षा, साक्षात्कार और व्यवहार का आकलन किया जाएगा. लिखित परीक्षा और व्यवहार का मूल्यांकन ऑनलाइन आयोजित होगी. सिक्यूरिटी डोमेन के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. एक व्यक्ति दो डोमेन में आवेदन कर सकता है.
ये कर सकते हैं आवेदन
इसमें वैसे कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं जो अपने डोमेन (विभाग, कलस्टर) के अनुसार इंजीनियरिंग की डिग्री, डिप्लोम किए हुए हो. वहीं गैर तकनीकी विभाग के लिए एमबीए, सीए इंटर्न, आईसीडब्ल्यूए इंटर्न, एम कॉम, बी कॉम की डिग्री रखने वाले कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं. जिस डोमेन में के लिए वे आवेदन करेंगे, उनकी परीक्षा उन्हीं विषय के आधार पर ली जाएगी.