जमशेदपुर.
टाटा स्टील में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. टाटा स्टील ने जमशेदपुर प्लांट के लिए अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन निकाला है. सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों से आइटीआइ पास युवा आवेदन कर सकते है. नियमानुसार आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. आइटीआइ पास आउट या दूसरे वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 अप्रैल 1993 और 1 अप्रैल 2005 के बीच होनी चाहिए. आवेदन किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में अप्रेंटिस किया हुआ नहीं होना चाहिये. फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक मोटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट और वेल्डर ट्रेड से आइटीआइ करने वाले आवेदन कर सकते हैं.
जमशेदपुर प्लांट में मिलेगा एक वर्ष के लिए ऑन द जॉब प्लांट प्रशिक्षण
प्रशिक्षुओं को टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में एक वर्ष के लिए ऑन द जॉब प्लांट प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि के दौरान स्टाइपेंड मिलेगा. अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण किया जायेगा. प्रशिक्षण के सफल समापन पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से मूल्यांकन किया जायेगा. उम्मीदवारों को अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. छात्रावास सुविधा नहीं मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन पत्र भरने के लिए https://forms.office.com/r/22YyXFBy या क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. आवेदन पत्र 26 अप्रैल 2023 को रात्रि 11.55 बजे तक जमा किये जा सकेंगे.
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और मेडिकल टेस्ट होगा. परीक्षा की तारीखों के बारे में उम्मीदवारों को पंजीकृत ई-मेल पर सूचित किया जायेगा. परीक्षा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जमशेदपुर के केंद्रों पर आयोजित होगी. उम्मीदवारों को अपना मोबाइल, टैब, लैपटॉप लाना होगा. उचित नेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना होगा.