जमशेदपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाटा स्टील सिक्युरिटी एवं फायर ब्रिगेड की ओर से पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सिक्युरिटी एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों एवं विजनेश पार्टनर कर्मचारियों के द्वारा स्लोगन और बोर्ड लगाकर भी पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ सिक्युरिटी एण्ड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविन्द कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए पर्यावरण संतुलन की जरूरत पर प्रकाश डाला. उन्होंने इसे एक कार्यक्रम की तरह नहीं बल्कि एक अभियान की तहत करने की सलाह दी. अपने सम्बोधन में चीफ ने कहा कि पेड़ लगाना उनका संरक्षण करना संवर्धन करना और जब भी कोई यादगार मौका आये तो कम से कम एक पेड़ जरुर लगाए. सभा को सम्बोधित करते हुए हेड सिक्युरिटी वर्क्स शेखर किशोर ने सराहनीय पहल के लिए गेट पास सेक्शन की बिंदु मैडम की सराहना की. इस अवसर पर सिक्युरिटी के एचआरवीपी हिमांशु भूषण विभागीय कमेटी मेंबर निलेश कुमार , कमलेश कुमार सिंह, कृष्णा पाण्डेय, संतोष कुमार सिंह, ब्रिजेश जयंती पटेल, गोपाल कृष्णा, शहनवाज आलम, अधिकारीगण में गजेन्द्र साहु, विमलेश राम, विनीत कुमार मुकेश कुमार रजनीश कुमार सिंह विजय यादव जी,ए के जोशी, जैक्शन जी, पुष्पेन्द्र जी गौरव विष्ट,अर्चना त्रिपाठी, अफताब, दीपक कुमार, मिनाज आलम अजय कुमार ई सतीश राव, अनुप पाठक संतोष जी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.