जमशेदपुर.
टाटा स्टील के सिक्युरिटी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को गुड कंडक्ट बोनस देने की मांग की गई है. इसको लेकर गुरुवार को विभाग के लोग टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी से मिले और अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में पूर्व का जिक्र
अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में लिखा गया है कि यूनियन और प्रबंधन की सहमति के आलोक में सिक्युरिटी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को गुड कंडक्ट बोनस देने का प्रावधान किया गया है, पर विगत कई वर्षों से यह नहीं मिल पाया है. हम सभी कमेटी मेंबरों ने अपने स्तर से इसे चालू करवाने का हर संभव प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाये. प्रबंधन के कई वरिष्ठ पदाधिकारीयों से इस सन्दर्भ में बातचीत की, उन्ही लोगों से पता चला कि इसके एक बिन्दु परेड से जोड़ा गया है और आजकल परेड नहीं हो रहा है. परेड नहीं हो रहा है इसके पीछे कई कारण हैं. पहले ट्रेनिंग सेंटर में एक प्रशिक्षक हुआ करते थे जो अब इस तरह का कोई व्यक्ति नहीं है. पहले गरमनाला सिक्युरिटी फ्लैट हुआ करता था और सिक्युरिटी विभाग के कर्मचारी वहीं और उसके आस पास रहते थे, जो लोग परेड करने जाते थे. उनके लिए नास्ते का प्रबंध होता था जो अभी सम्भव नहीं है. विभाग में हजारों कर्मचारी हुआ करते थे जो इस समय नहीं है. इस तरह पहले किये गये समझौते उस समय के परिस्थिति के अनुकूल थे.
आगे लिखा गया है कि पूरे कोरोना काल में सिक्युरिटी विभाग के जवानो ने जो उत्कृष्ट कार्य किया है उसे टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर/ सीईओ ने भी सराहा है और गेट पर जाकर उनकी हौसला अफजाई की है. विसंगति को दूर कर सिक्युरिटी विभाग के कर्मचारियों को गुड कंडक्ट बोनस दिलवाने का आग्रह किया गया है.