- बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट सिद्धांत का रखा गया ध्यान
जमशेदपुर. विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरे शहर में तैयारी पूरी हो चुकी है. मजदूरों की इस शहर में विश्वकर्मा पूजा हर जाति धर्म के लोग बड़ी उल्लास से मनाते हैं. टाटा स्टील के विभिन्न विभागों में एक से एक मॉडल तैयार किये जाते हैं.
टाटा स्टील डब्लूआरएम विभाग में इस वर्ष भी विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस साल की विशेषता है कि प्रतिमा को इस प्रकार का बनवाया गया है जिसका इन हाउस विसर्जन किया जायेगा ताकि किसी प्रकार से प्रदूषण न फैल सके, जो कि टाटा स्टील का बुनियादी सिद्धांत भी है. प्रतिमा का पूजन कार्यक्रम कल सुबह में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जाएगा. भोग निर्माण में अन्न की बरबादी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की योजना बनी है. प्रतिमा स्थापित करने और पूजन के लिए एक समिति का गठन हुआ है, जिसमें अध्यक्ष पंकज हैं. अन्य सदस्यों में रवि, रिजवान, रणवीर, आरके मिश्र, आरके सिंह, शिवम, सुमित, आदर्श, पायल, वर्षा, शालिनी, अंजलि, अविनाश अन्य शामिल हैं. पंडाल बनाए जाने में चंद्रयान 3, के थीम का सहारा लिया गया है और कंपनी के युवा कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए कंपनी में उपलब्ध कबाड़ से “Best out of Waste” के सिद्धांत का पालन हुआ है.