- जोजोबेरा साउथ गेट के पास 7 मार्च को कंटेनर की चपेट में आकर कर्मचारी मनोज कुमार की हो गई थी मौत
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के जोजोबेरा साउथ गेट के पास 7 मार्च को कंटेनर की चपेट में आकर बीवीजी कंपनी के कर्मचारी मनोज कुमार की मृत्यु हो गई थी. कर्मचारी की मौत के बाद परिवार वालों ने कंपनी पर मुआवजा देने का दबाव डाला था. प्रबंधन ने नियमानुसार बिना देर किए मृतक कर्मचारी की आश्रित उनकी पत्नी को मुआवजा राशि व सभी तरह के सेटलमेंट की राशि देनेका फैसला लिया.
कंपनी प्रबंधन की ओर से सोमवार को मृतक की पत्नी, उनके परिजन की उपस्थिति में बी.वि.जी प्रबंधन ने आश्वासन के अनुरूप 15 लाख रुपए एलआईसी के माध्यम से भुगतान किया है. इस पॉलिसी के तहत मृतक की पत्नी को प्रत्येक माह आठ हजार रुपए प्रत्येक माह जीवन भर मिलते रहेंगे. 15 लाख राशि एलआईसी में सुरक्षित रहेगी. प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए फाइनल सेटलमेंट के तहत मृतक के ग्रेच्युटी की राशि 91,060 हजार रुपए का चेक भी मृतक की पत्नी को प्रदान किया.
प्रबंधन के अधिकारियों ने जारी बयान में कहा है कि बीवीजी प्रबंधन ने बेंच-मार्क सेट करते हुए एक ऐसी मुआवजा राशि मृतक के परिवार को दी है जो आज तक किसी ठेका कर्मचारी को किसी ठेका कंपनी ने नहीं दिया है. मृतक की पत्नी ने बी.वि.जी प्रबंधन को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है.
मौके पर मृतक के बस्ती से संजय मालाकार, मुखिया हेमंत खलको, मृतक के भाई दीना प्रसाद और प्रमोद प्रसाद उपस्थित थे. वहीं प्रबंधन की ओर से राजू सिंह, सतीश सिंह, मिथिलेश सिंह, संतोष कुमार, रामप्रसाद एवं सोनी कायस्थ मौजूद थे.
प्रबंधन की ओर से राजू सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि किसी इंसान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता, मृतक मनोज कुमार के मृत्यु का दुःख पूरे बी.वि.जी परिवार को है. बी.वि.जी एक ऐसी कंपनी है जो किसी मजदूर का एक भी पैसा बकाया नहीं रखती है. उन्होंने मजदूरों से ये अपील भी की है कि किसी भी तथाकथित नेता या बिचौलियों के चक्कर में न पड़े, न ही एक भी रुपया किसी को दे. मजदूर सीधे प्रबंधन से संपर्क करे, यदि किसी भी प्रकार की देय-राशि आपकी बनती है तो निश्चित रूप से आपको भुगतान की जाएगी.