वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर टाटा मोटर्स अस्पताल की ओर से वॉकथान का किया गया आयोजन
जमशेदपुर.
दिल का ख्याल (देखभाल) दिल से रखने की जरूरत है. वर्तमान की जीवनशैली, गलत खान-पान, स्वास्थ्य को लेकर नजरअंदाज करने वाली आदत दिल की समस्या को बढ़ा रही है. यह बातें आज विश्व ह्दय दिवस (World Heart Day) के मौके पर टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन की ओर आयोजित वॉकथान के दौरान टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने कही. वॉकथान में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने अपने एक बचपन के दोस्त की पत्नी की मृत्यु के संबंध में जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें हार्ट को लेकर कोई समस्या नहीं थी, एक माह पहले अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गयी. इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कई बार हमें लगता है कि हम स्वस्थ है, लेकिन बीमारी कहीं अंदर होती है जो अचानक इस रूप में हमारे सामने आती है कि फिर अपने हाथ में कुछ नहीं होता है. इसलिए स्वास्थ्य का लगातार ख्याल रखना चाहिए.
एक दिन नहीं हर दिन दिल और स्वास्थ्य का ख्याल रखे : प्लांट हेड
अपनी व्यस्त जीवनशैली और खान पान की आदत के कारण हम जाने अंजाने अपने हार्ट और हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं. नियमित व्यायाम नहीं करना भी इसके प्रमुख कारण हैं. दिल शरीर का एक मुख्य अंग है. इसका सही तरीके से काम करना जरूरी है. इसलिए दिल के लिए दिल का ख्याल दिल से रखें. वर्ल्ड हार्ट डे और इस मौके पर आयोजित वॉकथान एक अच्छा प्रयास है. लेकिन यह महज एक दिन के लिए नहीं होना चाहिए.
रविंद्र कुलकुर्णी, प्लांट हेड, टाटा मोटर्स, जमशेदपुर.
हर एक कदम हेल्दी हेल्थ का ईएमआई है : डॉ संजय
मौके पर टाटा मोटर्स अस्पताल के हेड डॉ संजय कुमार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जब एक डॉक्टर वॉक करते हैं जब एक नर्स वॉक करती है, तो यह समाज के अन्य लोगों को मोटिवेट करता है कि उन्हें भी ऐसा करना चाहिए. इस तरह के आयोजन और उसमें हम डॉक्टरों का शामिल होना समाज को एक मैसेज देता है कि स्वास्थ्य को लेकर कितना गंभीर रहना है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि हम अपने बेहतर भविष्य के लिए कई तरह के बैंक में फंड डिपोजिट करते हैं और उसका ईएमआई जमा करते है. हेल्थ भी बिल्कुल इसी तरह के डिपोजिट और ईएमआई की तरह है. प्रतिदिन का हमारा स्टेप हेल्दी हेल्थ की ईएमआई है. इसलिए हम सभी को हेल्थ के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है.
फ्लैग ऑफ कर वॉकथान को किया रवाना, शामिल हुए प्लांट हेड
विश्व ह्दय दिवस पर टाटा मोटर्स अस्पताल की ओर से आयोजित वॉकथान में अस्पताल के डॉक्टर, नर्सेस शामिल हुई. टाटा मोटर्स प्लांट रविंद्र कुलकर्णी ने फ्लैग ऑफ कर वॉकथान को रवाना किया और खुद भी शामिल हुए. रैली टाटा मोटर्स अस्पताल से निकल कर जीटी हॉस्टल, सुमंत मुलगांवकर स्टेडिएम से एलएफएस स्कूल वाली सड़क होते हुए टेल्को क्लब गोलचक्कर तक गयी और वहां से फिर वापस रॉक गार्डेन पार्क होते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल में पहुंच कर संपन्न हुई.
हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए शामिल हुई नर्स और डॉक्टर
वॉकथॉन में अस्पताल के डॉक्टरों के साथ नर्सेस, नर्सिं स्टाफ, पारामेडिकल, एआईडब्ल्यूसी, मानसी क्लब की सदस्य भी शामिल हुई. कईयों ने अपने हाथों में वर्ल्ड हार्ट डे को लेकर बनाई तख्तियां लिए शामिल हुई. तख्तियों पर दिल के ख्याल को लेकर स्लोगन लिखे हुए थे जो हमें दिल के महत्व उसके ख्याल रखने की बोल रहे थे.
https://forms.gle/TBLKGoLnyajNfcxM7
ऊपर दिए लिंक को क्लीक कर कैेंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सीधे गूगल फॉर्म में प्रवेश कर आवेदन कर सकते हैं.