जमशेदपुर.
शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के कारण प्लेटलेट की खपत बढ़ गयी है. ब्लड बैंक में इसका दबाव देखने को मिल रहा है. ब्लड बैंक लगातार रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं और आम नागरिकों से रक्तदान करने की अपील कर रही है. इसी बीच यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा की ओर से श्याम सुंदर गोयल की स्मृति में रेडक्रॉस सोसायटी भवन और अरका जैन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रेडक्रॉस सोसायटी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर के एसडीओ पीयूूष सिन्हा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय कुमार सिंह, रेणु गोयल और रोहित गोयल ने दीप जलाकर किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि वे ऐसे नेक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहते हैं. शहर में डेंगू फैला हुुआ है जिसके चलते रक्त की जरूरत भी बढ़ी हुुई है. ऐसे शिविरों से मरीजों को भी राहत मिलेगी और लोगों को खूून के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. रेडक्रॉस सोसायटी में कुल 121 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. 60वीं बार रक्तदान उमा गांधी ने यंग इंडियंस के शिविर में आकर साठवीं बार रक्तदान किया. यह उनका आखिरी रक्तदान था क्योंकि अब उनकी उम्र और रक्तदान करने की इजाजत नहीं देती.
अरका जैन विवि में 136 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान, 30 छात्रों ने भी अपने जज्बे को किया साबित
अरका जैन विश्वविद्यालय परिसर में लगे शिविर में 136 यूनिट रक्त संग्रह हुुआ. इसमें कई विद्यार्थियों ने खासकर छात्राओं ने पहली बार रक्तदान किया. 136 में करीब 30 छात्राओं ने रक्तदान कर अपने जज्बे को साबित किया. इस आयोजन की सफलता में यंग इंडियंस की ओर से रोहित गोयल, रितु गोयल, प्रतीक अग्रवाल, उदित अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, दीपक केडिया, अंकित कांवटिया, अंंकिता नरेडी, हर्ष अग्रवाल, तरणप्रीत खनूजा, विवेक देबुका, वेदांग गुटगुटिया, विशाल गांधी, नेहल गांधी का अहम योगदान रहा.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.