जमशेदपुर.
लड़कियों में किशोरावस्था के दौरान होने वाले बदलाव व माहवारी के प्रवेश को लेकर अब भी कई तरह की मिथ्य है जिसके प्रति बच्चियों को जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके लिए कई सामाजिक संस्था बच्चियों, किशोरियों को जागरूकत करने का काम कर रही है. इसी दिशा में ऑल इंडिया वीमेन कांफ्रेंस (एआईडब्ल्यूसी) की जमशेदपुर इकाई की ओर से आज बिस्टुपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल कॉलेज से जुड़ी 75 किशोरियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईडब्ल्यूसी के चैरिटी कमेटी की अध्यक्ष सुमिता नुपूर और जमशेदपुर इकाई की अध्यक्ष पारुल मंगल मुख्य रुप से उपस्थित थी. कार्यशाला में एक्सपर्ट के तौर पर डॉ पुष्पा तिवारी और प्राची राजे मौजूद रही. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन इंदू गांधी ने दिया.
विशेषज्ञों ने दी विशेष जानकारी
कार्यशाला में मौजूद विशेषज्ञ डॉ पुष्पा तिवारी और प्राची राजे ने उपस्थित किशोरियों और बच्चियों को माहवारी को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह शरीर में एक समय पर होने वाली शारीरिक प्रक्रिया है यह कोई बीमारी या समस्या नहीं है. विशेषज्ञों ने बताया कि शुरूआती दिनों में माता, बड़ी बहनों से इसको लेकर बात करनी चाहिए. जानकारी देते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि माहवारी के दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. स्वच्छता को सबसे प्रमुख बताया और इस संबंध में जरूरी बातें बताई.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद :
कार्यक्रम में एआईडब्ल्यूसी की सदस्यों में रवीन दुग्गल, केटी भटीना, शैलाजा, अश्विनी, उषा, मृदुला राजे, अलका गर्ग, सोनू अन्य सदस्या मौजूद रही और सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई.