जमशेदपुर.
यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर की ओर से प्रोजेक्ट मासूम के तहत आज आरएमएस स्कूूल, खूंटाडीह (सोनारी) के बच्चों के लिए सेफ और अनसेफ टच (सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श) पर एक सत्र का आयोजन किया गया. मालूम हो कि यंग इंडियंस की टीम प्रोजेक्ट मासूम के तहत बच्चों को यौन उत्पीडऩ की बुराइयों से बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए शहर के स्कूलों में स्कूली बच्चों के लिए अभियान चला रही है. स्कूलों के साथ यंग इंडियंस के सदस्य बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि वे अपने बच्चों के साथ आस पड़ोस के बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकें. इसी क्रम में आरएमएस स्कूूल में आज सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूूल के 174 बच्चों ने शिरकत की. यंग इंडियंस की ओर से प्रोजेक्ट मासूम की हेड डॉ रचना नायर ने बच्चों को सेफ और अनसेफ टच की जानकारी दी और उन्हें अनसेफ टच से बचने के उपाय बताए.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.