जमशेदपुर.
महिलाओं को मेकअप कला में आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए जमशेदपुर की कुमुद् कुंदन लगातार काम कर रही है. इसमें उनका साथ शहर के जाने माने हेयर ड्रेसर राजा ठाकुर रहे हैं. शनिवार को साकची एक निजी सैलून में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता कुमुद कुंदन मेक ओवर की ओर से कराया गया. जिसमें शहर समेत दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया. कुल 60 युवा प्रतिभागी शामिल हुईं। जिसमें 11 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
युवतियों का मेकअप प्रशिक्षण पिछले दो वर्षों से बिष्टुपुर स्थित मोराजा मेकअप एवं हेयर अकेडमी में कराया गया. मेकअप प्रशिक्षक कुमुद् कुंदन ने बताया कि अभी तक 250 युवती व महिलाएं यहां से प्रशिक्षण पाकर आत्म निर्भर बनी है. सभी शादी, फिल्म, वीडियो एलबम व अन्य कार्यक्रमों में मेकओवर कर अच्छी पैसा कमा रही है. उन्होंने बताया कि उनका अकेडमी अब शहर के साथ गांव की युवतियों को मेकअप का प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने का काम करेगा.
उन्होंने बताया कि उनका नया बैच मार्च में शुरू होगा। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली संध्या मुखी, अंजलि कर्माकर, दिव्या दता, श्वेता गुप्ता, प्रीति प्रजापति, खुशबू कुमारी, मनप्रित कौर, चांदनी, नम्रता, तान्या बरुआ आदि को सम्मानित किया गया.