जमशेदपुर.
नवरात्र के समापन पर विजयादशमी पर पंडाल में पूजी गई मां की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न नदी घाट पर किया गया. इसके पूर्व सुबह से ही मां को विदाई देने और सिंदूर खेला के लिए महिलाएं जुट गई थी खुशी के साथ और भावभीनी विदाई मां को दी गई. भक्तों में काफी उत्साह और उल्लास देखा गया. इस बेला को देखिए कैमरे की नजर से.