जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के नेतृत्व में में आयोजित हुआ कार्यक्रम, शामिल हुए बोर्ड के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह
जमशेदपुर.
राष्ट्रीय प्राद्योगिकी दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबिली कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में आज किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह (अवकाश प्राप्त) और उनकी टीम के सहयोगी क्लर्क एमके चौधरी, प्रफुल्ल कुमार राम के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की इकाई सेवा भारती के विभाग सचिव सह तुलसी भवन के मानद सचिव प्रसन्नजीत तिवारी, विशिष्ट अतिथि एसबीआई जमशेदपुर आरबीओ के प्रबंधक प्रियव्रत पोद्दार, सैनिकों की संस्था यूनाइटेड फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष डॉ कमल शुक्ला और जिला मंत्री दिनेश सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में सिविल समाज से आये मेहमानों का स्वागत कर्नल किशोर ने पुष्प गुच्छ देकर किया. कार्यक्रम का संचालन सुशील सिंह किया.
विषय प्रवेश कर्नल किशोर सिंह ने करते हुए बताया कि भारत ने 1998 के मई महीने में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी और राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों व इंजीनियरों के सहयोग से पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व के देशों को हैरान करते हुए अपने आप को परमाणु शक्ति हासिल करने वाले देशों में भारत का नाम भी दर्ज कराया. उसके अगले वर्ष से ही राष्ट्रीय प्राद्योगिकी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जिससे देश की सेना और वैज्ञानिकों का सम्मान बढ़े. परमाणु परीक्षण का इस वर्ष 25 साल पूरे होने की खुशी में पूरे देश मे सिल्वर जुबिली सप्ताह 9 मई से 13 मई तक मनाया गया और हर जिले में पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किये गये.
इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक प्रियव्रत पोद्दार ने डिफेंस सेलरी पैकेज, सैनिक पेंशन एकाउंट के अनेकों फायदे बताये. साथ ही आये दिनों होने वाले साइबर क्राइम से बचने की जानकारी भी. प्रसन्नजीत तिवारी ने इस परीक्षण से सम्बंधित इतिहास की जानकारी दी. डॉ कमल शुक्ला ने 1998 में सेना में कार्यरत जीवन में रचयित कविता सुनाकर श्रोताओं वाह वाह बटोरी. दिनेश सिंह सभी सैनिक साथियों और जिला सैनिक बोर्ड के कर्मचारियों व उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश कुमार सिंह, विजय शंकर पांडे, बलजीत सिंह, चंद्रमा सिंह, अशोक श्रीवास्तव, मनोज ठाकुर, अमित कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, विवेक सिंह, भोला प्रसाद सिंह, डीएस तिवारी, सतनाम सिंह, हिमांशु मंडल, अजय कुमार, शिव शंकर चक्रवर्ती, गोविंद राय, कुंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, हरवंश सिंह, ब्रज किशोर सिंह, कन्हैया कुमार, एनपी सिंह, सुब्रतो सरकार, हेमंत कुमार अन्य उपस्थित थे.