- टेल्को कॉलोनी स्थित सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में आयोजित हुआ समारोह
- प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने कंपनी की उपलब्धि और भविष्य की योजना पर डाला प्रकाश
- जर्मनी के बर्लिन में पिछले दिनों हुए स्पेशल ऑलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता पूनम कुमारी को भी प्लांट हेड ने दिया प्रसस्ति पत्र
- अतनु दत्ता को मिला टाटा मोटर्स इंप्लाई ऑफ दि ईयर का अवॉर्ड
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने ध्वजरोहण किया और सलामी दी. मौके पर टेल्को क्षेत्र के विभिन्न स्कूल की टीम द्वारा मार्च पास्ट और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. वहीं टाटा मोटर्स सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट का मार्च पास्ट व श्वानों का करतब आकर्षक केंद्र रहा. मौके पर प्लांट हेड ने कर्मचारी, कॉलोनीवासी और विभिन्न स्कूल, संस्था से आए लोगों को संबोधित किया.
मार्च पास्ट में एलएफएस प्रथम
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों की टीम ने मार्च पास्ट किया. उनकी प्रस्तुति के आधार पर पुरस्कृत भी किया गया. जिसमें प्रथम लिटिल फ्लावर स्कूल, द्वितीय विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, वहीं तृतीय स्थान पर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम रही. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के परफॉर्मेंस के लिए प्रथम पुरस्कार रहरगोड़ा प्राथमिक विद्यालय, द्वितीय स्थान पर लिटिल फ्लावर स्कूल और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार एबीएमपी स्कूल रहरगोड़ा को दिया गया. कार्यक्रम के दौरान बर्लिन में पिछले दिनों आयोजित स्पेशल ऑलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता टेल्को कॉलोनी निवासी पूनम कुमारी को भी प्लांट हेड ने प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
स्वतंत्रता का महत्व और टाटा मोटर्स की उपलब्धि को प्लांट ने बताया
भारतवर्ष के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं. आज का दिन हमारे देश के इतिहास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन हैं. इस दिन हम राष्ट्र के उन वीर सपूतों को याद करते हैं, जिनके अथक परिश्रम और बलिदान के कारण 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली थी. यह इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, त्याग और तपस्या का ही परिणाम है कि आज हर एक भारतीय इज्जत, प्रतिष्ठा और मौलिक अधिकारों के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं.
रविंद्र कुलकर्णी, प्लांट हेड, टाटा मोटर्स जमशेदपुर
उन्होंने कहा, जैसा कि आप सभी जानते है कि आजादी से अब तक हमारे देश में आधुनिक तकनीक से कृषि, स्वास्थ्य एवं कल्याण, इंजीनियरिंग एवं प्रद्योगिकी के साथ स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी विश्वपटल पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख रहा है. हाल ही में चंद्रयान 3 का सफल प्रक्षेपण इसका बेहतरीन उदाहरण है. इस सफलता से इंस्पायर हो कर आइये, हम सब भी अपनी भागीदारी से अपने देश को, निरंतर विकास के पथ पर आगे ले चले और एक सुनहरे भविष्य का निर्माण करें. सुरक्षा के प्रति हम सब जागरूक हैं. हमारा लक्ष्य जीरो एक्सिडेंट का है. मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सुरक्षा नियमों का सदैव पालन करेंगें और सुरक्षित परिवेश में रहकर सुरक्षा को एक अभ्यास बनाएंगे. प्लांट हेड ने कंपनी की क्वालिटी, डिलीवरी, प्रोडक्टिविटी, इनवॉरनमेंट के संबंध में विस्तुत जानकारी दी. साथ ही कंपनी की उपलब्धि, प्रोडक्शन और भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला.
नए संसद भवन की बगिया को टाटा मोटर्स हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने सजाया है
प्लांट ने अपने संबोधन में बताया कि देश के नए संसद भवन में लैंडस्कैप गार्डनिंग का काम टाटा मोटर्स की ओर से किया गया है. इस पर उन्होंने गर्व करते हुए कहा कि इस कार्य की टाटा ग्रुप के सीनियर मैनेजमेंट ने जहां सराहना की वहीं भारत सरकार के सर्वोच्च पदाधिकारियों ने खूब प्रशंसा की है. संस्थापक दिवस पर फूलाें का सर्वाधिक गमला सजाने में भी टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड बनाया है.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.