जमशेदपुर.
जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपनी सहयोगी कंपनियों, मानसी सदस्यों, वरिष्ठ नागरिक और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने मिल कर 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का आयोजन टेल्को कॉलोनी स्थित सुमंतमुलगांवकर स्टेडिएम में किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स जमशेदपु प्लांट के हेड रवींद्र कुलकर्णी ने दोनों महान विभूतियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हेंं नमन किया.
प्लांट हेड-टाटा कमिंस रामफल नेहरा, हेड-मेडिकल सर्विसेज, टाटा मोटर्स डॉ संजय कुमार, जीएम (टेक्निकल सर्विसेज) संजय सिन्हा, जीएम (सीसीई) दीपक कुमार, जीएम (फाइनेंस) शांतो इय्यू, जीएम (हीट ट्रीटमेंट) पीके सिन्हा, जीएम (सेंट्रल मेंटेनेंस) राकेश सारंगी, हेड-एडमिन एंड सिक्योरिटी वीएन सिंह, हेड-टाउन एडमिन एंड स्पोर्ट्स रजत कुमार सिंह और टाटा मोटर्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन से अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव आरके सिंह के साथ अन्य यूनियन पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टाटा मोटर्स और सहायक कंपनियों के कर्मचारियों, यूनियन अधिकारियों, शिक्षा प्रसार केंद्र के तहत विभिन्न स्कूलों के छात्रों और अन्य सामाजिक संगठनों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा 2.5 किलोमीटर की “वॉक फॉर हेल्थ” किया गया. कार्यक्रम का समापन वीएन सिंह, हेड-एडमिन एंड सिक्योरिटी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.
https://forms.gle/TBLKGoLnyajNfcxM7
ऊपर दिए लिंक को क्लीक कर कैेंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सीधे गूगल फॉर्म में प्रवेश कर आवेदन कर सकते हैं.