- जमशेदपुर के दयानंद पब्लिक स्कूल में टॉपर्स सम्मान समारोह का आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के दयानंद पब्लिक स्कूल ने आईसीएसई और आईएससी परीक्षा 2023 में विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में टॉपर्स और उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को (90% और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले) को सम्मानित करने के लिए आज अचीवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया. कुल 60 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. साथ ही योग्य छात्रों को नकद पुरस्कार के रूप में छात्रवृत्ति भी दी गई. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन शामिल हुए. आर्य समाज ट्रस्ट के चेयरपर्सन डॉ आरएन शर्मा, अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, उपाध्यक्ष राजीव तलवार, दयानंद पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी सदस्य देवेंद्र चतरथ भी मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि शरत चंद्रन ने छात्रों की सराहनीय उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की और संदेश दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और परिश्रम से सफलता मिलती है. उन्होंने बच्चों को बधाई संदेश के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.
प्रिंसिपल श्रीमती स्वर्णा मिश्रा ने शैक्षणिक, खेल और विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियों में स्कूल की चल रही प्रगति का प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी क्षेत्रों में उच्च परिणाम के लक्ष्य की दिशा में काम करने की निरंतरता के बारे में भी बात की. उन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और छात्रों के बेहतर भविष्य की आशा की.