जमशेदपुर.
विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर में शुक्रवार से चल रहे दो दिवसीय एक्सिलेंशिया प्रतियोगिता का समापन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम और प्रतिभाओं के सम्मान के साथ हुआ. प्रतियोगिता के दूसरे दिन की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध-समिति के चेयरमैन दीपक कुमार, उपचेयरमैन, सेक्रेटरी दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की. सम्मानीय अतिथि के तौर पर डॉ पॉम्पी दास सेनगुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर सह डीन, अरका जैन युनिवर्सिटी), विद्या बत्तीवाला (प्रोजेक्ट एक्सक्लूटिव टीप, टाटा स्टील) और एक्सएलआरआई के चेयरपर्सन प्रोफ़ेसर सुनील कुमार सारंगी और मेघल महतो (झारखंड प्रसिद्ध पर्वतारोही) शामिल हुए.
प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने आन स्टेज और ऑफ स्टेज विविध शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आज दूसरे दिन के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मंत्र-जाप, ग्रुप सांग, टैप योर फीट, रोल प्ले, वंडर टेल्स, सोलो सांग, रैज़ल-डैज़ल, ग्रुप डांस, हिंदी वाद-विवाद, नन्हें हास्य कवि अन्य प्रतियोगिता प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित सभी दर्शक और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए. दूसरे दिन भी लगभग 90 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और पदक देकर पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने अपने भाषण में बच्चों के प्रयास एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विवेक विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति का उल्लेख किया. मेघल महतो ने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ-साथ पाठ-सहगामी क्रियाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए अनवरत प्रयासरत रहने की सलाह दी और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने बच्चों में पर्वतारोहण के प्रति रुचि जगाने पर भी बल दिया. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रबंध-समिति के सदस्यों को उनके हार्दिक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.