- कदमा ओल्ड फॉर्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी और सामाजिक संस्थान प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से पहली पर किसी पूजा पंडाल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया
- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शिविर में शामिल हुए और रक्तदान कर इस सेवा की महानता को परिभाषित किया
- किरणमई जयंती उत्सव को समर्पित रहा रक्तदान
जमशेदपुर.
मानवसेवा को प्रथम कर्त्तव्य मानने वाले शहर के रक्तवीर इस बार महासप्तमी माता दुर्गा को पुष्पांजलि तो नहीं दे पाए, लेकिन अपनी भक्ति अराधना में उन्होंने कोई कमी नहीं आने दी, मानव सेवा को संकल्पित माता के सच्चे भक्ताें ने इस मौके पर रक्तांजलि कर अपनी सच्ची पुष्पांजलि अर्पित की है.
जमशेदपुर शहर ने एक बार फिर से रक्तदान के क्षेत्र में नया कृतिमान और इतिहास लिख दिया है. पहली बार किसी दुर्गोत्सव या किसी पूजा आयोजन के वक्त पंडाल परिसर में ही रक्तदान शिविर का लगाया गया. शिविर न केवल सफल रहा बल्कि लक्ष्य से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह किए गए. शहर के कदमा स्थित ओल्ड फॉर्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के संकल्प से पहली बार यह संभव व सफल हो पाया. महासप्तमि के दिन आस्था, पूजा के साथ मानव सेवा की मिसाल पूजा कमेटी, संस्था और शहर के लोगों ने पेश की है. शिविर में कुल 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य एंव आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने केवल शामिल हुए बल्कि उन्होंने उत्सावर्धन के लिए खुद भी मानव सेवा में रक्तदान कर इसकी महानता को परिभाषित किया.
आखिर पूजा के बीच में रक्तदान क्यों
विगत 3 वर्ष से कोरोना की भयावह स्थित लोगों ने देखा है. कोरोना का प्रभाव खत्म हुआ तो झारखंड बिहार के कई जिलों में डेंगू ने अपना पांव पसार लिया है जिससे अपना शहर और जिला अछूता नहीं है. डेंगू पीड़ितों को लगातार प्लेटलेट ब्लड की जरूरत पड़ रही है. जिससे रक्त की कमी महसूस की जा रही थी. चुकी जमशेदपुर शहर में कभी भी किसी मरीज को खून की कमी के कारण समस्या नहीं हुई, इसलिए शहर के रक्तवीरों ने यह प्रण लिया कि दुर्गोत्सव के दस दिन अगर रक्तदान नहीं हुआ, तो रक्त कोष में प्रभाव पड़ जाएगा. इसी सोच के साथ कदमा ओल्ड फॉर्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी ने सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यह शिविर लगाने का फैसला किया. इसमें बीएसएसआर यूनियन, अन्वेषा का सहयोग मिला. इसकी परिकल्पना प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार और जमशेदपुर ब्लड सेंटर जीएम संजय चौधरी ने पूजा कमेटी से बात कर कैंप लगाने की बात कही, जिसकी सहमती एक बार में मिल गई. हालांकि कदमा ओल्ड फॉर्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी के पूर्व अन्य दूसरे पूजा कमेटी से भी संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने पूजा में रक्तदान शिविर लगाने में असमर्थता बताई. लेकिन यह भी कटु सत्य है “जीवे प्रेम करे जेई जोन- सेई जोन सेविशे इश्वर” साथ निभाया मां की आराधना के साथ साथ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए कदमा ओल्ड फॉर्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सदस्यों ने. और जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार एक बार कहने भर मात्र से ही महासप्तमी के दिन पूजा मंडप में ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता का मिसाल पेश कर दिया.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन निदेशक सह सदस्य कदमा ओल्ड फॉर्म अरिजीत सरकार, कमेटी के संरक्षक दिलीप कुमार कर ऊर्फ बच्चू दा, कालु मुखर्जी, हरेन मुखर्जी, प्रणव विश्वास, देवजीत सरकार, राजा बनर्जी, सोमनाथ गिरी, राजेश राव, सौरभ ओझा, रीतम घोष, संदीपन, किरण व रंजीत के साथ साथ कई सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
20 जरूरतमंद को वस्त्र दिया गया
साथ ही साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की और से 20 जरुरतमंदों को नया वस्त्र, योग सम्राट अंशु सरकार की और से 10 जरुरतमंदों को नया टी-शर्ट भी प्रदान किया गया. सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की और से मेडिकल टीम और आयोजन में लगे सभी सदस्यों के लिए महासप्तमी का महाप्रसाद का भी व्यवस्था किया गया. त्योहारों के बीच रक्तदान को मनोरंजक बनाने के लिए रक्तदाताओं के बीच रक्तदान के पश्चात सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से लाॅटरी के जरिए आकर्षक प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया.
इन्होंने बढ़ाया हौसाला
इस मौके पर रक्तवीर योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह, जमशेदपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अचिंतम गुप्ता उर्फ अपुदा, जीएम जमशेदपुर ब्लड सेंटर संजय चौधरी, समाजसेवी डॉक्टर विजय मोहन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य बोड़ाम स्वपन कुमार महतो, एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कमेटी के संरक्षक दिलीप कुमार कर ऊर्फ बच्चू दा, देवजीत सरकार, संजीत सरकार, सदस्यों के रूप में कुमारेस, विजोन, शुभेंदु, मुखर्जी, रंजित सिंह, चन्द्रनाथ, अनिल, किशोर, स्नेहा, मनोरंजन, उत्तम, अनिरुद्ध सरकार उपस्थित रहे.