आदित्यपुर मंगलम सिटी में सावन महोत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर.
मंगलम सिटी आदित्यपुर, जमशेदपुर की महिलाओं द्वारा ‘क्लाउड 245′ के सभागार में ‘सावन मिलन महोत्सव’ का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में दो – दो “सावन क्वीन” चुनी गई. साथ ही साथ कई अन्य और मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रैंप वाक, महिला नृत्य, महिला संगीत, और मेहंदी प्रतियोगिता की धूम रही. हरी रंगीन परिधान में मानो प्रकृति सुंदरता मंगलम सिटी के सजी- धजी महिलाओं के रूप उतर आई हो. इस आयोजन में निना जैन, सरिता यादव, सरिता (बॉबी), पुष्पा मिश्रा, नीतू, प्रेरणा, पायल अक्षय, भावना, नमिता, उमा लाल, कल्पना, डॉ. खुशबू, मंजू , ईशा, सोना, छंदा, रंजना सिंह, मंजू शर्मा, सोमा शर्मा, शाक्षी, रीना सिंह, रिंकू सिंह, सायंतिका दत्ता सिंह, जुहिता बासु, उर्बशी सिन्हा, निधि,पदामिनी साव, पालवी प्रिया, सुदेशना, सुमित्रा, सुसमा, निकी और प्रीति मिश्रा ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मंगलम सावन क्वीन (40 सावन से कम) इशा चुनी गयी, वहीं प्रथम उपविजेता सायंतिका, द्वितीय उपविजेता जुहिता व सावन क्वीन (40 सावन से ज्यादा) निना जैन रही जबकि प्रथम उपविजेता पुष्पा मिश्रा, द्वितीय उपविजेता सरिता ( बॉबी) रही. धारा हरा भरा रहे, प्रकृति सदा हम पर अपनी कृपा बनाये रखे, इसी कामना के साथ इस महोत्सव का समापन हुआ.