- प्रतीक कोकोलेन चॉकलेट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 12 से 15 अगस्त तक लगेगा मेला
- जमशेदपुर के गोलमुरी के होटल गोल्डन एरिज में होगा तीन दिवसीय मेले का आयोजन
- मेला सुबह 11:30 से शाम 7:30 तक चलेगा
जमशेदपुर.
चाॅकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी और बस उसे खाने की तलब होने लगती है. एक मीठा सा चॉकलेटी स्वाद मुंह में घूलते ही मिजाज बना देती है. आपने एक साथ कितने चॉकलेट देखे होंगे, इस सवाल का जवाब, सौ, दो सौ, हजार हो सकते हैं. लेकिन जमशेदपुर में एक साथ सौ किस्म के एक साथ एक लाख से भी ज्यादा चॉकलेट न केवल देखने को मिलने वाले हैं बल्कि आप इसे खरीद कर इसके स्वाद का भी आनंद सकते हैं. जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित होटल गोल्डन एरिज में 12 से 15 अगस्त तक भारत का पहला चॉकलेट मेला लगने जा रहा है. यह मेला प्रतीक कोकोलेन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से लगाया जाएगा.
नेचुरल हैंड मेड और हैंड क्राफ्ट चॉकलेट
प्रतिक कोकोलेन चॉकलेट्स की एक प्रेस वार्ता के दौरान कोकोलेन के प्रतीक कुमार ने बताया है कि उनकी कंपनी भारत की पहली कंपनी है जो 100 से भी ज्यादा प्रकार की नेचुरल हैंड क्राफ्ट चॉकलेट लेकर पैन इंडिया आ रही है, जिसका प्री लांच भारत के सबसे पहले चॉकलेट फेयर के रूप में जमशेदपुर में आगामी 12 से 15 अगस्त तक होगा. जहां लोग कई प्रकार की चॉकलेट का आनंद ले सकेंगे इसके साथ ही पूरे देश से 100 से भी ज्यादा लोग जुड़े है जो हैंड क्राफ्ट हैम्पर कोकोलेन के लिये बनाते है, तो इस फेयर में सिर्फ चॉकलेट ही नहीं, हैंड क्राफ्ट हैम्पर के भी कई प्रकार होंगे. प्रतीक कुमार ने बताया कि ये उनका स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 10 साल पहले अपने शौक के रूप में की थी, इन 10 सालो में देश के अलग अलग राज्यों में उन्होंने अपने चॉकलेट के स्टाल लगाये. लोगों के राय और स्वाद के नजरीये के बाद ये सारे चॉकलेट के प्रकार तैयार किये गए है.
आम, पान, तेजपत्ता और सौ स्वाद में होगा चॉकलेट
प्रतीक कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी सौ से भी ज्यादा प्रकार व स्वाद में चॉकलेट बना रही है. इसमें आम, अमरूद, पान, तेजपत्ता, कॉफी, नारियल, गुलगंद, रसमलाई, ठंडई, लीची जैसे फ्लेवर में चॉकलेट है. इसकी खासियत है कि चॉकलेट के अंदर आम, पान, तेजपत्ता की स्टफिंग की गयी है, जो चॉकलेट का एक अलग ही आनंद देती है. यह चॉकलेट बिल्कुल ही आम चॉकलेटों से अलग है. बिल्कुल नेचुरल, हैंड मेड और शुद्ध है.