- छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय सभागार में प्री प्राइमरी सेक्शन की ओर से मानसून बोनांजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमे प्री प्राइमरी के छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक, टेल्को शाखा के प्रबंधक देवेंद्र पॉल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. विद्यालय के प्राचार्य, ऑफिस हेड और बच्चों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. जिसके अंतर्गत बच्चों ने भगवत गीता के श्लोक, मैश अप सॉन्ग, मॉनसून डांस अन्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र पॉल सिंह ने बच्चों को गतिविधि द्वारा पढ़ाई करने के लिए हौसला अफजाई की और उनका उत्साहवर्धन किया. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छोटे–छोटे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और ऐसी प्रस्तुति के लिए अभ्यासरत होने से बच्चों में दर्शकों के समक्ष होने वाला स्टेज फीयर भी समाप्त हो जाता है जो कि एक बच्चे के विकास के लिए उपयोगी होता है. उन्होंने प्री प्राइमरी सेक्शन के सभी शिक्षिकाओं को इस कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अभिभावकों को भी उनके व्यस्त दिनचर्या से अपना कीमती समय निकाल कर विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी बच्चों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा और सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की.