- राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, किए गए पुरस्कृत
जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में को-करिकुलर के तहत विद्यालय के सीसीए ग्रूप की ओर से ‘राखी बनाओ’ प्रतियोगिता रखी गई. यह प्रतियोगिता अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग अलग थी. प्रथम वर्ग से तृतीय वर्ग के बच्चे राखी के सुंदर चित्र बनाकर उसमें तरह-तरह के रंग भरे. वही कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्रों ने रंग-बिरंगी राखी बनाएं.
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि ये राखियां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेना के विभिन्न संकाय में रजिस्ट्री पोस्ट द्वारा भेजे जाएंगे. यह हमारे बच्चों के प्रेम और देश के सैनिकों के लिए रक्षा कवच है जो सीमाओं पर अपनी पैनी नजर जमाए दिन रात अपना कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं. जिन सैनिकों के बदौलत हम भारतवासी चैन की नींद सोते हैं और खुली हवा में सांस लेते हैं. विद्यालय के चित्रांकन शिक्षक भवतोष गोराई ने बच्चों की कलाकृति को देखकर खूब सराहा और उत्कृष्ट चित्र और राखी के लिए प्रतिभागी का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.