- छोटा गोविंदपुर के विवेक विद्यालय में हिंदी दिवस सप्ताह समारोह का शुभारंभ
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में आज से हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया. यह समारोह 16 सितंबर हिंदी दिवस तक चलेगा, इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. समारोह के पहले दिन बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुति से हिंदी के महत्व को दर्शाया. उद्घाटन के अवसर पर सभी बच्चों ने हिंदी भाषा को सम्मान देने और इसके विकास के लिए दैनिक जीवन में अनवरत प्रयोग करने की शपथ ली. प्राथमिक हिंदी विभागाध्यक्ष अंशु कुमारी और हिंदी के शिक्षिकाओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों में हिंदी दिवस का बैज वितरण किया गया.
हिंदी दिवस सप्ताह समारोह
पूरे एक सप्ताह चलने वाले इस समारोह में बच्चे हिंदी की गरिमामयी गाथा, शौर्य और माधुर्य का आनंद, नाटिका, नृत्य, अभिनय, गायन और प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रस्तुत करेंगे. इस हिंदी सप्ताह का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में हिंदी से दूर होते हुए बच्चों को इसकी महत्ता को समझाना और हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाने की प्रेरणा देना है, ताकि चिरकाल तक हिंदी का अस्तित्व बना रहे.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि हमें हिंदी को उपेक्षित होने से रोकना है और अपनी मातृभाषा की गरिमा को बनाए रखना है. हिंदी हमारे दैनिक जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भाषा है. आज बच्चों द्वारा कबीर के दोहे की सस्वर प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर लिया.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.