- ऐसे ही नेक पहल से समाज के सभी वंचित वर्ग का विकास संभव है
- अधिकार मांगने के साथ कर्त्तव्य निर्वहन का संदेश देती है ऐसी पहल
जमशेदपुर.
अपने जन्मदिन पर पार्टी करना, इंज्वॉय करना, दोस्तों के बीच समय बिताना हर कोई करता है, लेकिन अपने इस खास दिन को कुछ लोग दूसरों के लिए भी खास बना देते हैं अपनी अनोखी पहल से. इसी में से एक हैं हरिओम जासवाल. सामाजिक संस्था “अंत्योदय रीयरिंग द रेयर” से जुड़े हरिओम ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने जन्मदिवस समाज के वंचित और विलुप्त होती हुई सबर जनजाति के बीच मनाया. इस अवसर पर राखा माइंस के जोबला सबर बस्ती में केक काटकर वहां के ग्रामीणों के साथ जलपान का वितरण किया. बच्चाें के बीच पाठ्य सामग्री और ग्रामीणों के बीच कपड़ा और खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया.
मौके पर संस्था के संस्थापक आशुतोष ने सबर जनजाति के लिए संस्था के द्वारा आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जिससे कि इस जनजाति का समाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास हो सके. इससे पूर्व रूआम ग्राम में संस्था द्वारा कई फलदायक पौधों का रोपण कर एक फलबाग बनाया गया जो कुछ वर्षो बाद रूआम ग्राम के ग्रामीणों को आर्थिक आधार प्रदान कर पाएगी. इस अवसर पर मृत्युंजय, हरिओम, सोनू, शत्रुघ्न, मलय और प्रियंका शामिल रहीं.