बांग्ला भाषा के लिए सितम्बर में होगी रांची पद यात्रा
जमशेदपुर.
झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के 22वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 28 मई को स्थानीय रवींद्र भवन में “भव्य संगीत संध्या” का आयोजन संध्या 6:30 बजे से किया जायगा. यह जानकारी समिति के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सारेगामापा 2023 के फाइनल प्रतियोगी और बंगाल के प्रसिद्ध लोकगीत गायक दीप चैटर्जी अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समिति द्वारा विगत 22 वर्षों से किए गए भाषा आन्दोलन को समेटे एक स्मरणिका का प्रकाशन कर लोगों तक पहुंचाना एवं राज्य में बांग्ला भाषा के विभिन्न अनसुलझे मांगो को लेकर आगामी सितम्बर महीने में जमशेदपुर से रांची तक एक बृहत पदयात्रा निकाले जाने की कार्यक्रम को भी जन जन तक पहुंचाना है. समिति के नेपाल चंद्र दास ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों की नियुक्ति किया गया जिसमे बांग्ला भाषा के लिए भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई पर आश्चर्य की बात यह है की सरकार के द्वारा आज तक न बंगला पाठ्यक्रम, बांग्ला किताबों की आपूर्ति सही से नहीं की जा रही है शिक्षक पढ़ायेंगे क्या? सरकार को इस बारे में सोचने की जरूरत हैं. प्रेस वार्ता में महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत मंडल, नेपाल चन्द्र दास, पूरबी घोष, अरिजीत सरकार, उदय शोम, बाबूलाल चक्रवर्ती, अरूप चौधुरी, दिलीप कुमार महतो, रविंद्र नाथ दास, मोनी बागचीbउपस्थित थे.