जमशेदपुर.
टुसू पर्व के मौके पर मित्र हेल्दी ह्यूमेनिटी संस्था ने अपने गांव सनातनपुर जाकर वहां रहने वाले लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. साथ ही टुसू पर्व पर बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी. इस मौके पर उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, संस्था की सचिव स्मिता कुमारी, कोषाध्यक्ष निखिल सिन्हा, अन्य मौजूद थे.
संस्था मित्र सनातनपुर में साल भर अलग अलग त्योहारों के अवसर पर लोगों के बीच ऐसे ही खुशियां लेकर पहुंच जाती है. होली, दीपावली, दशहरा जैसे मौके पर संस्था के लोग यहाँ के लोगों के जरूरत का सामान लेकर जाते हैं.