- सरकार योगा एकेडमी के सिल्वर जुबिली समारोह का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
योग करनेवाले न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रुप से भी फिट रहते हैं. इसलिये रोग से बचने के लिए सभी को प्रतिदिन इसके लिए समय निकालना चाहिये और कम से कम एक घंटा जरुर परिश्रम करना चाहिए. यह बातें पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी प्रभात कुमार ने साकची के रविंद्र भवन में आयाेजित कार्यक्रम के दौरान कही. एसएसपी ने कहा कि उनका काफी व्यस्ततम रुटिन रहता है, इसके बावजूद वे नियमित रुप से योग करते हैं. मंच से ही अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किया. कहा कि स्वास्थ्य ही सबकुछ है. अगर व्यक्ति फिट न हो तो दौलत, घर, गाड़ी सब बेकार है.
सरकार योग एकेडमी के रजत जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
योग के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके कदमा के सरकार योगा एकेडमी ने आज साकची रविंद्र भवन में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर अतिथि के रुप में मौजूद जिले के एसएसपी प्रभात कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, टाटा स्टील के पूर्व वीपी टी मुखर्जी, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, योगसना एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह और एलिट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के निदेशक निशांत दयाल सहित अन्य ने समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान अलग-अलग श्रेणी और दो दिनों तक चले जिला योग प्रतियोगिता के लगभग 350 प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर एसएसपी ने एकेडमी के 25 वर्षों की याद समेटे प्रकाशित सोविनियर का विमोचन भी किया.
योग अनुशासित जीवन प्रदान करता : डॉ शुक्ला मोहंती
मौके पर डॉ शुक्ला मोहंती ने कहा कि योग न सिर्फ हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखता है, बल्कि हमें एक अनुशासित जीवन भी प्रदान करता है. यह लोगों को रोजगार से भी जोड़ता है. उन्होंने ‘योग कीजिये, निरोग रहिये’ का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि इसे जरुर जिंदगी में उतारें, क्योंकि योग मन को भी शुद्ध रखता है.
स्वास्थ्य जीवन में सफल होने का मूलमंत्र : सरकार
एकेडमी के संस्थापक व निदेशक अंशु सरकार ने स्वास्थ्य को जीवन में सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता से भी बड़ा मानसिक क्षमता है. इसके सहारे हम हारे हुए बाजी को भी जीत सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया.
पुरस्कृत हुए योग लवर्स और पूर्व विद्यार्थी
मौके पर एकेडमी के कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें योग लवर्स एवार्ड, एकेडमी के पुराने विद्यार्थी (पुरुष-महिला), बेस्ट हेल्पिंग हैंड ऑफ एकेडमी, अनुशासित विद्यार्थी (पुरुष-महिला) और एकेडमी के आज्ञाकारी विद्यार्थी 2023 (पुरुष-महिला) शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशु सरकार के साथ अर्जुन शर्मा, रविशंकर नेवार, ललिता शर्मा, आरती झा, प्रज्ञा पारोमिता दास, लक्ष्मी साहू, श्रावणी बोस, रानी सिंह, शेफाली गोराई, अजय वर्मा, देव कुमार सेन, सहर्ष अमृत, शुभम कुमार, शर्मिष्ठा राय, शिखा शर्मा, विनीता सिन्हा, गौरी कर, इराक्षी सामल, संगीता डे, किरण कुमारी, सुष्मिता दास, करुणा धरासिंह, रंजना सरकार, शीला गुप्ता, ममता सिंह, बबिता पाणिग्रही, ममता पाणिग्रही, धनंजय कुमार अन्य ने सहयोग किया.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.