जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर पौराणिक शिव मंदिर में बंगाली समुदाय की सावन के तृतीय सोमवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, बोल बम के नारा से चित्रेश्वर धाम गूंज उठा. आस्था-विश्वास के चित्रेश्वर धाम में ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए यहां पहुंचते हैं. इस अवसर पर आज मंदिर प्रांगण में सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई की ओर से कांवरियों की सेवा के लिए एकदिवसीय सेवा केंद्र खोला गया, जहां जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने आए भक्तों के बीच सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई की ओर से हर साल की भांति इस साल भी पूरी-सब्जी व बुंदिया प्रसाद वितरण किया गया.
भक्तों ने पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर प्रांगण में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. समाज द्वारा प्रसाद वितरण सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर-शाम तक वितरण किया गया. इस अवसर पर सदगोप सामाज इकाई की ओर से दिलीप कुमार घोष, आदित्य प्रधान, शक्तिपद घोस, शिवांत घोष, चंद्रशेखर पाल, आदित्य करण, मानस कुमार भूनियां, तापस कुमार भूनियां , हेमकांत भूनियां , द्वीजेंन पात्र, पारुल पाल, अशोक पात्र, पूजा भुइयां, विजय कुमार पात्र, जर्न्मेंजय करण और समाज के अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.