- दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- रूचि नरेंद्रन और डेजी ईरानी बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल
जमशेदपुर.
जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस (एआईडब्ल्यूसी) की ओर से दयानंद पब्लिक स्कूल में तिरंगा अंताक्षरी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुचि नरेंद्रन और संस्था की संरक्षक डेजी ईरानी भी शामिल हुई. कार्यक्रम में 84 सदस्य उपस्थित हुए और उन्होंने पूरे उत्साह और समर्थन के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया. स्वागत भाषण पारुल मंगल ने दिया. कार्यक्रम के दौरान छह अलग अलग टीमों के बीच विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया. तिरंगे के रंग में सभी अलग-अलग पोशाक पहने हुए थी. कार्यक्रम की शुरुआत विभा जयसवाल द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से हुई. वर्षा चक्रवर्ती ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया. दोनों ही प्रस्तुतियां अविश्वसनीय और मनमोहक थी. कार्यक्रम का सबसे ज्यादा आकर्षण तिरंगा अंताक्षरी रहा. जिसकी मेजबानी एंथोनी ने की. पांच राउंड तक मधुर गीत संगीत का दौर ऐसा चला कि सभी ने खुद आनंद लिया और टीमें भी जगह बनाई रखी.
विभिन्न प्रतियोगिता की विजेता टीम और सदस्य
आवाज दो हम एक हैं
विजेता – रूपाली, मनीषा सहाय और श्वेता देबुका
उपविजेता – वसुंधरा का गौरव: सारिका सिंह, एग्नीज़ और पुष्पलता
सर्वश्रेष्ठ पोशाक व पहनावा
तिरंगा – बबिता केडिया, मीना श्रॉफ और डॉ दीप्ति रूंगटा
सर्वोत्तम नाम और कार्य
वीरांगना – मंजू सिंह, प्रेरणा तोडी और इंदिरा पांडे
दर्शकों की पसंद
अलख – लता अडेसरा, इंदु और वंदना मिश्रा
सबसे अधिक स्पोर्टिंग टीम
हम हिंदुस्तानी – प्रीति सिंह, रितु सिंह और बबीता जयसवाल
उपरोक्त पुरस्कारों के अलावा दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ पोशाक के लिए कुछ पुरस्कार किरण मेहता, अर्चना शेखर, आलोकानंद बख्शी और विनीता शाह को दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन मोनिका बर्मन ने दिया.