- रैली में एक हजार से ज्यादा बाइक के शामिल होने का लक्ष्य
- सामाजिक रैली के रूप में होगा आयोजन
- पारंपरिक वेशभूषा व अनुशासन के साथ रैली में शामिल होने की अपील
जमशेदपुर.
आदिवासी युवा संगठन जमशेदपुर के बैनर तले रविवार को एक बैठक बिस्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. यह बैठक आगामी 30 जून को वृहत पैमाने पर बाइक रैली निकालने को लेकर की गयी. बाइक रैली के माध्यम से सभी युवा शहर के व आसपास स्थित झारखंड के सभी शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान करते हुए आदिवासी एकता और हित का संदेश देंगे.
ये होगा रैली का रूट
बैठक में मौजूद संगठन के हरिराम टुडू और अरुण मुर्मू ने बताया कि इस रैलीमें एक हजार बाइक को शामिल करने का लक्ष्य रक्षा गया है. रैली में खुखराडीह से आरंभ होगी जहां सिद्धो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. सुंदरनगर करनडीह से निकल कर टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पहुंचेगी, वहां से जुगसलाई होते हुए बिस्टुपुर, साकची, और बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोलमुरी होते हुए एग्रीको, सिदगोड़ा, बारीडीह होते हुए बिरसानगर पहुंच कर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वहां विशाल सभा का आयोजन होगा.
अनुशासन व पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होने की अपील
इस बैठक में मुख्य रूप से यह भी निर्णय लिया गया कि यह एक समाजिक रैली होगी, इसमें आदिवासी समाज के अगुवा माझी परगना, मानकी, मुंडा, डोकलो सोहोर व अन्य आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेश भूषा में शामिल होंगे. यह भी अपील की गयी कि सभी अनुसाशन के साथ रैली का आयोजन एवं समापन करेंगें.
बैठक में ये रहे मौजूद
हरिराम टुडु, अरूण मुर्मु, सुकरा हो, संजीव मुर्मु, विकास हेंब्रम, दिनकर कच्छप, निर्मल किस्कु, सागेन बेसरा, भीमसेन मुर्मु, छोटू सोरेन, लाल बाबु मार्डी, आनंद बेसरा, मार्शल मुर्मु, मानस सरदार, सनातन हेंब्रम, बलराम कर्मकार, राजा राम मुर्मू, सुरेश हेंब्रम, सुनिल हेंब्रम व कल्याण उपस्थित थे.