जमशेदपुर को आपरेटिव कॉलेज एनएसएस 2 के द्वारा अमृत महोत्सव के तहत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को आपरेटिव कॉलेज एनएसएस 2 के द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देश पर अमृत महोत्सव के अवसर पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने देश के इतिहास से छात्र छात्राओं को अवगत कराया. इस अवसर पर जज के रूप में बर्सर एसएन ठाकुर और अर्थशास्त्र की एचओडी डॉ अंतरा कुमारी थी. कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ पाठक, दूसरा स्थान दीपक कुमार और तृतीय स्थान महेश बेरा रहे. वही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती कुमारी, द्धितीय स्थान सौरभ पाठक और तृतीय स्थान सीता सोरेन ने प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना विंग 2 की संयोजिका डा दुर्गा तामसोय ने किया.